धनबाद(DHANBAD): तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर अपराधी और ठगों की समानांतर व्यवस्था टूट नहीं रही है. यहां पहुंची सूचना के अनुसार फिलहाल ओड़िसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का फेसबुक पर फोटो लगाकर ठगी का प्रयास करने की कोशिश की जा रही है. सूचना के मुताबिक राज्यपाल रघुवर दास के पीएस दिनेश केडिया के बयान पर धुर्वा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 6 मई को फेसबुक से पता चला कि रघुवर दास के फोटो के साथ शर्मा प्रताप उरांव के नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट जारी किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि हर जिले से 20 लोगों की जरूरत है और आप घर बैठे पैसा कमा सकते है. पोस्ट पर दो मोबाइल नंबर भी दिए गए है.
लोगों को सुझाव दिया गया है कि दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें और अपने जिला का नाम अंकित करे. उन्होंने पुलिस से कहा है कि इस पोस्ट से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शर्मा प्रताप उरांव कौन है ,आईडी कहां से बनाई गई है और कहां से पोस्ट किया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जो भी हो लेकिन साइबर अपराधी अपना ढंग- तरीका बदलकर ठगी का काम लगातार कर रहे है. इनके झांसे में पढ़े-लिखे लोग भी आ जा रहे है. बगैर किसी पूंजी -पगहा और मेहनत के लोगों को खुलेआम ठग रहे है. इस ठगी में लगे लोगों की एक अपनी दुनिया है. झारखंड के जामताड़ा की पाठशाला से निकले साइबर अपराधी पूरे देश में फैल गए हैं और लोगों को बेधड़क ठग रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+