रांची(RANCHI): झारखंड राज्य के गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विवादित बयान दिया है. बता दें कि इस बयान का झारखंड विधानसभा में भी खुब विरोध हुआ. हालांकि, निशिकांत के बयान को संसदीय रिकार्ड से हटा दिया गया है. लेकिन अब इस बयान की सभी ओर चर्चा हो रही है. झारखंड के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाला है.
निशिकांत के बयान पर निंदा प्रस्ताव की मांग
लोकसभा में निशिकांत के बयान की छलक झारखंड विधानसभा में भी देखने को मिली. कांग्रेस नेता प्रदीन यादव ने सीएम पर आपत्तिजनक बयान देने पर निंदा प्रस्ताव की मांग की. जिसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भरोसा दिया कि निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा. प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद ने ना सिर्फ सीएम का अपमान किया है बल्कि प्रदेश के सवा तीन करोड़ जनता का अपमान किया है.
4+