हजारीबाग (HAZARIBAG): अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. राजधानी रांची हो या हजारीबाग. अपराधियों का मनोबल बुलंद है. ताजा घटना हजारीबाग में हुई है जहां नर्सिंग होम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानिए कहां मारी गई नर्सिंग होम संचालक को गोली
यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. लाखे के पास हथियारबंद अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि परशुराम प्रसाद नर्सिंग होम से हजारीबाग लौट रहे थे, तभी लाखे के पास अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके सिर में गोली लगी. स्थानीय लोगों ने उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार चतरा निवासी डॉक्टर परशुराम प्रसाद विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम चलाते थे. विष्णुगढ़ में पहले भी उन पर हमला हो चुका था. इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से सुस्त हो गई है. लोगों में दहशत है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. लेकिन इस घटना से ऐसा लग रहा है कि हजारीबाग में अपराध बेलगाम हो गया है. सूत्रों के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर उन पर हमला किया होगा. इससे पहले भी उन पर हमला हो चुका है. हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग समेत पूरे झारखंड में अपराध बढ़ गया है. पुलिस अपना मुख्य काम छोड़कर दूसरे कामों में लग गई है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
4+