रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है.सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में है.तबतोड़ जनसभा हो रही है.इसमें JMM भी पीछे नहीं है.हेमन्त सोरेन के जेल में रहने के बाद यह पहला चुनाव है.जिसमें कई चुनौती सांमने है.लेकिन हेमन्त की गैर मौजूदगी में अब पार्टी की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन संभालेंगी. संभवत चुनावी संखनाद अपने पति हेमन्त सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में चुनावी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक कर सकती है.
बता दे कि हेमन्त सोरेन के जेल जाने के बाद से ही विभिन्न तरीके से कल्पना सोरेन सक्रिय हो गयी है.हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से हेमन्त सोरेन के सभी सोशल हैंडल को कल्पना संभाल रही है.एक्स और फेसबुक पर लगातार पोस्ट कर निशाना भाजपा पर साध रही है.कल्पना सोरेन अब अपने हाथ में JMM का झंडा थाम कर चुनावी नैया पार करने की तैयारी है.कल्पना सोरेन झारखंड की बहू है.ऐसे में अपने गृह क्षेत्र संथाल से चुनावी शंखनाद करने से फायदा सीधा पार्टी को होगा.कल्पना सोरेन अब तक तो सामाजिक कार्यो में सक्रिय थी लेकिन अब राजनीतिक रूप से भी मैदान में उतरेंगी.यह पहला मौका होगा कि जब हेमन्त सोरेन के बिना jmm चुनावी मैदान में उतरेगी.
बताया जा रहा है कि कल्पना सोरेन 10 मार्च को बरहेट पहुँच सकती है. बरहेट में न्याय यात्रा समेत और कई कार्यक्रम को भाग ले सकती है. इसे लेकर बरहेट में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रूट और तैयारी की समीक्षा की है. तैयारी को लेकर झा मुमो प्रखंड कार्यालय बरहेट में प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट वि धानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हेमंत सो रेन की रिहाई को लेकर व न्याय यात्रा के बारे में विमर्श किया गया.इस दौरान बैठक का संचाल न प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने किया.बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्य मंत्री की रिहाई को लेकर अपनी-अपनी पंचाय तों के मांझी थान,मंदिर,मस्जिद तथा गिरजाघर में पूजा व दुआ करने की अपील की .
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर,साहिबगंज
4+