जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): गुरुवार की देर रात जमशेदपुर पुलिस ने जमशेदपुर शहर को नशा मुक्त बनाने के अभियान की शुरुआत की. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पूरे शहर में थाना प्रभारी की ओर से बस्ती में देशी अवैध शराब, गांजा, ब्राउन शुगर के खिलाफ मुहिम चलाने का निर्देश दिया.
अब नशा कारोबारियों की खैर नहीं
वहीं सीतारामडेरा थाना और सिदगोड़ा थाना प्रभारी भूषण कुमार और रंजीत कुमार ने दलबल के साथ दोनों थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. देर रात तक बस्तियों में घूम-घूमकर अवैध नशा कारोबारी को जागरूक करने की अपील 10 दिनों तक चलेगी. जिसमे पुलिस की ओर से लोगों से अपील की जाएगी कि अवैध शराब गांजा और ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री ना करें. इसके साथ ही सरकारी योजना से जुड़े और अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जिएं.
देर रात एसएसपी ने चलाया नशामुक्ति अभियान
आपको बताएं कि 10 दिनों के बाद पुलिस के कार्रवाई के दौरान कोई भी अवैध नशा कारोबारी पकड़े जाते हैं, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जमशेदपुर शहर में जो भी अपराधिक घटनाएं हो रही है, इसकी वजह से नशा बनता जा रहा है. शहर के नए-नए युवा नशा करके अपराधी घटनाओं पर अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद एसएसपी ने पूरे शहर में अवैध शराब गांजा और ब्राउन शुगर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यदि किसी भी थाना क्षेत्र में 10 दिनों के बाद गांजा और ब्राउन शुगर बेचते लोग पकड़े जाएंगे तो थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट रंजीत ओझा
4+