पहल : गरीबों का सपना एक घर हो अपना! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अबुआ आवास योजना से सपना होगा साकार

हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. अमीर तो जैसे तैसे अपना घर बना लेता है लेकिन गरीबों के लिए ये सपना ही रह जाता है. ऐसे में अब गरीबों के इसी सपने को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार ने एक एक योजना लेकर आई है. आइए जानते हैं विस्तार से इस योजना के बारे में..... अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी  योजना है . इस योजना के तहत झारखंड के मूल निवासी जो बहुत ही गरीब हैं उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा . 2027 तक तक  एक लक्ष्य रखा गया है कि 20 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभ  पहुंचाना  है . 

पहल : गरीबों का सपना एक घर हो अपना! मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के अबुआ आवास योजना से सपना होगा साकार