रांची(RANCHI): बड़गाईं अंचल से जुड़ी जमीन मामले में ईडी की ओर से जांच तेज कर शेखर कुशवाहा से कल शाम लंबी पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आज यानी गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश कर ईडी ने अदालत से सात दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन अदालत की ओर से ईडी को तीन दिनों की ही रिमांड दी गई है. जहां ईडी के अधिकारी शेखर कुशवाहा से तीन दिनों तक पूछताछ करेगें वहीं यह रिमांड की अवधि 14 जून से शुरू होगी और 16 जून तक खत्म होगी. जिसके बाद ईडी की ओर से उन्हें 17 जून को फिर से पेश किया जाएगा. लेकिन आज की रात शेखर कुशवाहा की बिरसा मुंडा जेल में कटेगी और फिर कल ईडी निर्देशक कार्यालय में उनसे ईडी पूछताछ करेगी.
बड़गाईं अंचल मामले में सीएम से लेकर आईएस अधिकारी की हुई है गिरफ्तारी
ईडी ने जमीन घोटाले की पहले जांच में अफसर अली सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद इस मामले में शेखर कुशवाहा का भी नाम सामने आया था. जहां ईडी ने इन्हीं सबूत के आधार पर जांच जारी रख कर शेखर कुशवाहा के खिलाफ सबूत जुटाने लगी थी. बता दे कि ईडी को शेखर के खिलाफ ठोस सबूत मिलने पर पूछताछ के लिए समन जारी कर 12 जून को बड़गाई जमीन मामले में लंबी पूछताछ कर देर शाम को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि बड़गाई अचंल जमीन मामले में ईडी ने अब तक 20 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया था. जिसमें राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सहित आईएस अधिकारी की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. जिसमें अब एक शेखर कुशवाहा भी शामिल अभियुक्त है.
4+