टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं को चला रही है. जिससे गरीब या जरूरतमंदों को कई प्रकार का लाभ मिलता है. ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी है. जिसके तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. जिसके लिए किसानों को ई-केवाइसी करवाना पड़ता है. जिसके लिए किसानों को साइबर कैफे या अन्य तकनीक की जरूरत पड़ती थी जिसकी वजह से की किसान इसे नहीं करवा पाते थे, जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 2 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था. मगर अब ई-केवाइसी करवाना काफी आसान हो गया है . अब किसान एप के माध्यम से सिर्फ चेहरा दिखाकर ही वे ई-केवाइसी प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
इस फीचर को किया गया शुरू
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में ऐप के फीचर को लॉन्च किया है. सरकार ने सेंट्रल वेलफेयर स्कीम के लिए गवर्नमेंट ने ऐप चेहरा दिखाकर ही वे ई-केवाइसी प्रक्रिया पूरी करने की में सुविधा शुरू कर दी है. नए फीचर के तहत पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के होगा. किसानों को कोई ओटीपी नहीं डालना पड़ेगा, सिर्फ चेहरा दिखाने मात्र से ही ई-केवाइसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
जानिए कैसे करें अप्लाई
-सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब होम पेज पर दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
- इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- 'Get OTP' पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें.
- अब सब्मिट कर दें
- इसके अलावा आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें ऐप?
इसे‘गूगल प्ले स्टोर’ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है. ऐप किसानों को योजना और पीएम-किसान खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा. किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी की स्थिति भी जान सकते हैं.
4+