अब बंगाल में बड़ी रार-क्या कहती टीएमसी-भाजपा, क्यों ममता दीदी को ललकार रहे निलंबित विधायक हुमायूं कबीर !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के तुरंत बाद बंगाल में जबरदस्त पारा चढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बंगाल का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. बंगाल में 20 26 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में "बाबरी मस्जिद" के नाम से मस्जिद का निर्माण कर माहौल को गर्मा दिया है. भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने शिलान्यास के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तेज हमला बोला है. कहा कि वह राज्य के 90 मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार देंगे और ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करके ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2011 में हम सब ने ममता बनर्जी पर भरोसा किया था. अल्पसंख्यकों के समर्थन पर ही वह मुख्यमंत्री बनी, लेकिन आज स्थिति यह है कि वह जो करें, सब सही- बाकी सब गलत.
कर दिया है ऐलान कि ममता दीदी को पूर्व सीएम बनाकर ही रहेंगे
ममता बनर्जी के इस अहंकार को हम चूर करके ही रहेंगे. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनकर ही छोड़ेंगे. बता दें कि "बाबरी मस्जिद" के शिलान्यास में भारी भीड़ उमड़ी, यातायात तक बाधित हो गया. कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई. समर्थकों को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि वह संविधान के अधिकार के तहत मस्जिद बनवा रहे है. उन्होंने कहा कि मंदिर, चर्च बन सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं? उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वह जल्द ही अपना संगठन खड़ा करेंगे और 90 मुस्लिम बहुल सीटों सहित 135 सीटों पर उम्मीदवार देंगे. बता दे कि पश्चिम बंगाल में सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.
हुमायूं कबीर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बाद टीएमसी में लौटे
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के रहने के बाद फिर टीएमसी में लौटकर विधायक बने, हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद का शिलान्यास कर दिया. बीजेपी कह रही है कि ममता बनर्जी की चुप्पी से यह साफ होता है कि कार्रवाई राजनीतिक दबाव में नहीं बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए की गई है. पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री शांति बनाए रखने के बजाय बंगाल को तनाव की ओर धकेल रही है. उल्लेखनीय है कि बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा के बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया था. निलंबन के बाद वह और अधिक आक्रामक दिख रहे है.
टीएमसी नेता सा योनी घोष ने पुरे मामले में क्या कह रही
इधर टीएमसी नेता सा योनी घोष ने समाचार एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए कहा-- हम भाजपा को सिर्फ यही संदेश देना चाहते हैं कि "खेला होवे" 2026 में चौथी बार ममता बनर्जी की सरकार बनेगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल के लोग उनके साथ हैं और वह अब तक के सबसे बड़े जनादेशों से एक के बाद एक जीतने जा रही है. निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर उन्होंने कहा कोई भी मंदिर बना सकता है, कोई भी मस्जिद बना सकता है. लेकिन उसके पीछे अगर किसी की यह मनसा हो कि हम यहां पर धार्मिक अशांति करना चाहते हैं, तो सबको पता है कि उन्हें भाजपा से फंडिंग मिल रही है और भाजपा उन्हें बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए बढ़ावा दे रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+