झारखंड के अब 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मिलेगा 40 हजार तक का रोजगार, जानिए


रांची (RANCHI) : झारखंड में रोजगार को लेकर मचे बवाल के बीच हेमंत सरकार द्वारा एक पहल की गई है. सरकार द्वारा “झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021” पारित किया गया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन युवायों को रोजगार दिलाने के लिए झारनियोजन पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के तहत युवाओं को प्राइवेट सेक्टतर की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. झारखण्ड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मंत्री मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सत्यानंद भोक्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, श्रम विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा एवं श्रम विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
कब और कैसी करे अप्लाइ
झारनियोजन पोर्टल नियोक्ताैओं के लिए है. यह अधिनियम 12 सितंबर 2022 से सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में शुरू होगी. यदि झारखण्ड के युवा जो इस अधिनियम का लाभ उठाना चाहते हैं को रोजगार पोर्टल पर निबंधित होना होगा. यहां वैसी सभी निजी प्रतिष्ठारनों को रजिस्टीर करना जरूरी होगा जहां 10 या 10 से अधिक मैनपावर काम करते हैं. यदि कोई रिक्ति निकाली जाती है तो 40,000 वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75% स्थानीय को नियुक्त करना होगा. इसपर रजिस्ट र करने के लिए आपको झारखंड सरकार के ऑफिशियल वेसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको कई सारें प्रोसीजर मिलेंगे जिसे कम्प्लीट करते हुए रजिस्टार कर सकते है.
4+