कुख्यात शूटर शिव शर्मा को मिली जमानत, जल्द जेल से आ सकता है बाहर


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ सिविल कोर्ट से कुख्यात शूटर शिव शर्मा को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट परिसर में हंगामा और मारपीट के मामले में अदालत ने उसे जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद अब उसके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. रामगढ़ सिविल कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने शिव शर्मा को 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत प्रदान की. शिव शर्मा की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने अदालत में पक्ष रखा.
यह मामला उस समय का है, जब एक केस की सुनवाई के दौरान रामगढ़ सिविल कोर्ट परिसर में शिव शर्मा और कुख्यात विकास पांडेय गिरोह के लोगों के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना के कारण कुछ देर के लिए कोर्ट का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की थी. रामगढ़ थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 317/2025 दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर से दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब अदालत से जमानत मिलने के बाद शिव शर्मा के जेल से बाहर आने की संभावना बढ़ गई है. मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.
4+