धनबाद(DHANBAD): उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के लोग धनबाद के बैंक मोड़ थाना पहुंच रहे हैं. लिखित जवाब दे रहे हैं. कुछ अपना जवाब किसी के माध्यम हाथों-हाथ पुलिस तक पहुंचवा रहे हैं .दरअसल हुआ यह है कि बैंक मोड़ पुलिस ने 62 बैंक खातों को चिन्हित कर फ्रीज करवा दिया है. इन खातों में कुख्यात प्रिंस खान गैंग के पैसे ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान दुबई की करेंसी दिरहम देकर भारत में वहां के लोगों के परिजनों के खातों में रुपए ट्रांसफर कराए हैं. पुलिस जब जांच शुरू की तो वह भी भौचक रह गई.
दुबई में मजदूरी का काम करने वाले लोगों को लालच देकर कराया पैसे ट्रांसफर
दुबई में मजदूरी का काम करने वाले लोगों को लालच देकर यह पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं. पुलिस ने ऐसे सभी बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है. सभी खाता धारकों को 41 ए का नोटिस भेज कर पूछा है कि उनके खाते में रुपए क्यों और कैसे आए. नोटिस मिलने के बाद बैंकों के खाताधारक जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और दूसरे राज्यों से बैंक मोड़ थाना पहुंच रहे हैं. कई लोगों ने डाक के जरिए भी जवाब भेजा है. पुलिस ने 18 जून को प्रिंस खान के मददगार केंदुआडीह के सद्दाम अंसारी ,उसकी पत्नी सहित 10 लोगों को पकड़ा था .उनके पास से मिले बैंक खातों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दुबई में कपड़ों में जड़ी लगाने की फैक्ट्री में काम करने वाले तथा अन्य फैक्ट्री में मजदूरी करने वालों को बरगलाकर प्रिंस खान का करीबी फैजाबाद का रहने वाला सैफी उनकी कमाई दिरहम को ले लेता था. बदले में मजदूरों के भारत में रहने वाले घर वालों के खातों में दिरहम के बराबर भारतीय रुपए ट्रांसफर करवा देता था .प्रिंस खान गिरोह को दिरहम देने वाले सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं.
पुलिस ने गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर मांगी जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार फ्रिज कराए गए 62 खातों में 24 खाते सिर्फ उत्तर प्रदेश के हैं. बिहार के भी नौ खाते हैं .झारखंड भी कम नहीं है. झारखंड के आठ बैंक खाते इसमें शामिल हैं .बैंक मोड़ पुलिस ने गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर कुछ जानकारियां मांगी है. सूचना के अनुसार 35 खातों के बारे में जानकारी मांगी गई है. जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान धनबाद छोड़ दिया है और वह विदेश में बैठकर पुलिस के नाक में दम किए हुए है. पुलिस डाल डाल चल रही है तो वह पात पात चल रहा है. हाल के दिनों में झारखंड एटीएस और पुलिस ने उसके कई सपोर्टरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजी है. जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+