गुमला(GUMLA): गुमला कोर्ट में मुंशी का काम करने वाला युवक लक्ष्मण नगर निवासी परमेश्वर सिंह की हत्याकांड मामले का गुमला पुलिस ने आठ दिन के बाद उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल विकास कुमार बड़ाईक उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि हत्या कांड में तीन लोग शामिल थे जिसमें दो अभियुक्त फरार है. गिरफतारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. जानकारी के अनुसार, दोनों अभियुक्त गुमला से बाहर भागे हुए हैं.
खैनी नहीं देने पर की हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीन युवक ने पहले गांजा पिया. फिर शराब पी. शराब पीने के बाद हाल ही जेल से छूटे एक युवक की हत्या का मन बनाया. शराब दुकानदार से टांगी मांगी लेकिन वहां टांगी नहीं मिला, तब एक अर्द्निर्मित घर का ताला तोड़कर वहां से टांगी लिया. लिप्टस बगीचा के समीप अदावती युवक का इंतजार कर रहा था. तभी परमेश्वर सिंह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था. तीनों अपराधियों ने परमेश्वर को रोककर गांजा में भरने के लिए खैनी मांगा. परमेश्वर के पास खैनी नहीं था. बाइक खड़ा कर फोन पर बात करने लगा. तभी अपराधियों ने टांगी से पीछे से हमला कर दिया. परमेश्वर गिर गया, तब उसका गला काट कर हत्या कर दी. मृतक का पर्स और मोबाइल लेकर तीनों हत्यारे वहां से चल दिए और पर्स को बाजार समिति के भवन के छत पर फेक दिया. डैम के समीप अर्द्धनिर्मित घर में रात भर तीनों सोए और हत्या करने वाले युवक ने अपने खून लगा कपड़ा को जला दिया और छोटे भाई से दूसरा कपड़ा मंगाया. पुलिस के अनुसार, अदावती युवक की हत्या के लिए ही रामनगर मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ भी इन लोगों द्वारा छेढ़छाड़ किया गया था. जिसके आरोप में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार विकास के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, जला कपड़ा, पर्स जिसमें जमीन रजिस्ट्री से संबंधित टिकट, फोटो डीएल आदि है बरामद किया गया है. शुक्रवार को अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+