है न ताज्जुब की बात-मार्च में गर्म जैकेट के साथ रेन कोर्ट रखना क्या किसी को है याद


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में मौसम का विचित्र हाल है. सुबह लोग घर से निकलने के पहले स्वेटर-जैकेट याद करते हैं तो शाम को घर लौटते वक्त रेनकोट पहनना या साथ रखना नहीं भूलते, मार्च के महीने में इतनी ठंड शायद ही कभी किसी ने देखा, अनुभव किया होगा या सोचा होगा. मौसम विभाग के अनुसार 25 तक इसी तरह उतार-चढ़ाव रहेगा. बुधवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे. दिन में धूप तो निकली लेकिन उसमें ताकत नहीं थी.
सुबह ने बादल और शाम में बर्षा,बन गए है रूटीन
हो सकता है कि बुधवार की दोपहर के बाद तेज हवाएं चलने लगे और शाम को फिर बारिश होने लगे. पिछले दो-तीन दिनों से यह क्रम जारी है. सुबह में बादल छाए रहते हैं, थोड़ी धूप होती है फिर दोपहर के बाद बारिश शुरू हो जाती है. लोग जब दफ्तरों से घर की ओर रुख करते हैं तो वर्षा शुरू रहती है. बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. यहां तक कि लोग रखे गर्म कपड़े भी निकाल लिए है. पंखे तो अब कोई चला ही नहीं रहा है.
मच्छरों का प्रकोप भी कर रहा परेशान
इधर, बारिश के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. निगम की फागिंग मशीन का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन फ़ॉगिंग काम की हो नहीं रही है. नतीजा है कि मच्छरों की भनभनाहट लोगों की सुख -चैन छीन जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में यह स्थिति बनी हुई है. हो सकता है कि ओलावृष्टि भी हो , तेज हवा चले. गर्मी के बीच अचानक बदले मौसम के कारण बढ़ी ठंड और बारिश ने लोगों की स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ा दी है, बृद्ध और बच्चे, बीमार लोग ज्यादा परेशान हो रहे है. सांस की परेशानी वाले मरीजों को सबसे अधिक तकलीफ हो रही है. अस्पतालों की ओपीडी में लगातार भीड़ बढ़ रही है. डॉक्टर कहते हैं कि अचानक मौसम ठंडा होने के कारण प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+