रांची बंद का नहीं दिख रहा कोई असर, सभी तरफ माहौल सामान्य
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI) शनिवार को आदिवासी समुदाय के लोगों की ओर से किये गये बंद के ऐलान का कुछ खास असर राजधानी रांची में देखने को नहीं मिल रहा है.सामान्य दिनों की तरह सभी दुकानें खुली है. और वाहनों का भी परिचालन सामान्य रुप से हो रहा है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रांची के विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. हालांकि सुबह के समय लोगों ने रोड पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से खदेड़ दिया. और हालात पर नियत्रंण पा लिया. सरना झंडा के अपमान के विरोध में विभिन्न आदिवासी समुदाय के लोगों ने शनिवार को रांची बंद का ऐलान किया था.
शुक्रवार को निकाला गया था मशाल जुलूस
इसके साथ ही शुक्रवार की शाम को आदिवासी समुदाय के लोगों की ओर से जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस भी निकाला गया था.जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में कुल 1500 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि शनिवार को दोपहर बाद आदिवासी समुदाय के लोगों की ओर से सिरमटोली के सरना स्थल से रेडियम रोड होते हुए फिरायालाल चौक तक विरोध मार्च निकाला जायेगा. जिसको लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह तैयार हैं.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
4+