लोहरदगा(LOHARDAGA)- झारखंड के लोहरदगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में 3 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र की है. जहां 3 अप्रैल को शादी समारोह में आई एक नाबालिग लड़की के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद भंडरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया.और न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया है.
जतरा मेला देखकर लौट रही थी नाबालिग
वहीं दूसरी घटना लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. जहां जतरा मेला देखकर लौट रही नाबालिग के साथ दो युवकों ने अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने दोनों आरोपी चंदवा गड़गांव निवासी सुजीत उरांव और कार्तिक उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+