रांची(RANCHI): सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है.मुख्यमंत्री कहाँ है किसके साथ है यह जानकारी ना तो केंद्रीय जांच एजेंसी के पास है और ना ही किसी नेता के पास.वह दिल्ली से कहाँ गए, यह एक मिस्ट्री बन गया है .इसपर भाजपा ने तंज कसा है और कहाँ कि ऐसा कब तक चलेगा.मुख्यमंत्री कि सलामती के लिए राज्यपाल और DGP से मांग की है.बता दे कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ED भी सर्च कर रही है.लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
दरअसल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 27 जनवरी को रांची से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए थे.लेकिन 28 की रात से वह कहां गए इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूसरे दिन भी लापता रहने पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल ने कहा है कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री दो दिनों से गायब है.
प्रतुल ने राज्यपाल से मांग की कि वह अविलंब मुख्यमंत्री को सामने आने का आदेश दे और राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से उनकी सलामती सुनिश्चित करें.प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री दो दिनों से कहाँ हैं. यह राज्य के लिए सही नहीं है.
4+