बाघमारा कांड का कोई असर नहीं : खरखरी में फिर क्यों हुआ हंगामा, पढ़िए डिटेल्स में

धनबाद(DHANBAD): अवैध कोयले को लेकर सोमवार को फिर बाघमारा का मधुबन थाना क्षेत्र सुर्खियों में आ गया. खरखरी रेलवे पुल के पास बाइक पर अवैध कोयला लोड कर जा रहे बाइक सवार ने एक अन्य बाइक से जा रही दो स्कूली छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. छात्राओं को बाइक से ले जा रहा सवार भी घायल हो गया. छात्राएं परीक्षा देने जा रही थी. तीनो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए लोगों ने नावागढ़ -महुदा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. कोयला ढुलाई करने वाली बाइक को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद स्थिति और बिगड़ी,कुख्यात आकाशकोठी की भी चर्चा हुई. स्थानीय लोगों का कहना था कि आकाशकोठी के लोग फिर से कोयला चोरी में जुट गए है. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया था. 4 घंटे के बाद सड़क जाम हटा. घटना की सूचना पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी पहुंचे.
उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से कोयले की अवैध ढुलाई हो रही है. लगातार वह इसका विरोध कर रहे है. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. विधानसभा में इस मामले को उठाने की बात उन्होंने कही है. बता दें कि आकाशकोठी वही इलाका है, जहां 9 जनवरी को हंगामा के बाद पुलिस पर पथराव हुआ था. कारू यादव के लोगों ने पथराव कर इलाके के एससीडीपीओ को घायल कर दिया था. उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हुई. कारू यादव इलाके का उस समय अवैध कोयला किंग बताया गया था. कारू यादव फिलहाल जेल में है. लेकिन आकाशकोठी फिर एक बार कोयला चोरी और अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर चर्चा में है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+