रांची(RANCHI): झारखंड में नई सरकार बनने वाली है.जिसके मुखिया चम्पई सोरेन होंगे.बहुमत का आंकड़ा उनके पास मौजूद है.लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दावा कर रहे है कि बसंत सोरेन नाराज चल रहे है.विधायकों के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं हुए है.लेकिन निशिकांत दुबे का यह दावा भी हवा हवाई साबित हुआ है.बसंत सोरेन मजबूती के साथ अपने गठबंधन में कदम से कदम मिला कर चल रहे है.जब हैदराबाद जाने की बात हुई तब भी वह चार्टड प्लेन में मौजूद दिखे.
दरअसल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल साइट एक्स पर कई पोस्ट किया है.जिसमें दावा किया कि बसंत सोरेन गठबंधन में विधायकों के साथ नहीं है.यह भी लिखा कि गुरूजी भी नाराज है.लेकिन निशिकांत दुबे का दावा सिर्फ दावा है.गठबंधन के पास सरकार बनाने के आंकड़े मौजूद है.संख्या बल मौजूद है,और किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए संख्या सबसे अहम होती है.
फिलहाल सभी विधायक परिसदन में मौजूद है.नई सरकार के गठन तक सभी एकजुट रहेंगे,जिससे सेंधमारी ना हो सके.महगामा विधायक दीपिका पांडे ने बताया कि निशिकांत दुबे का ट्वीट सिर्फ हवा रहता है.एक प्रोपगेंडा सेट करने का काम करते है.सभी विधायक एक साथ हैं और चट्टानी एकता बनाए हुए है.भाजपा के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
4+