नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष बेटका सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत, तालझारी को पहली बार आदिवासी प्रखंड अध्यक्ष मिलने पर खासा उत्साह


साहिबगंज : जिले के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रतिनिधि मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस अवसर पर तालझारी के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष बेटका सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. तालझारी प्रखंड को पहली बार आदिवासी प्रखंड अध्यक्ष मिलने पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
बेटका सोरेन जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा समारोह स्थल
समारोह स्थल बेटका सोरेन जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा और कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता रंधीर सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष बेटका सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई मजबूती मिलेगी और अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा.
इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बमबम मंडल ने भी समारोह में शिरकत कर बेटका सोरेन को शुभकामनाएं दीं वहीं बोरियो विधानसभा क्षेत्र के रुझारू नेता सलखु सोरेन ने भी उन्हें बधाई देते हुएसंगठनात्मक एकजुटता पर जोर दिया
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे
इस अवसर पर लखन पंडित,संजीव कुमार राय,प्रदुमन शाह,भूषण सोरेन, बेंजामिन मालतो,विकास पहाड़िया,मन्ना दास, जोशवा मालतो,लखी पासवान, सुखरा उरांव सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे,आगे आपको बता दें कि समारोह के अंत में नवनिर्वा चित प्रखंड अध्यक्ष बेटका सोरेन ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
4+