धनबाद पुलिस केंद्र में नवनिर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन, महत्वपूर्ण अवसरों पर अतिरिक्त बल की तैनाती में होगी मदद


धनबाद (DHANBAD): धनबाद पुलिस केंद्र में बुधवार को नवनिर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन उपयुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार और नगर आयुक्त रविराज शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हुए.
उद्घाटन के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह परिवहन शेड पुलिस वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव, दुर्गा पूजा जैसे बड़े अवसरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और अस्थायी ठहराव के दौरान यह शेड काफी मददगार होगा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस शेड का उपयोग अन्य विभागीय गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है. इसी उद्देश्य से शेड के समीप शौचालय निर्माण की भी योजना है.
उपयुक्त आदित्य रंजन ने इस पहल को पुलिस केंद्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि नवनिर्मित शेड का बेहतर रखरखाव आवश्यक है ताकि इसकी उपयोग अवधि बढ़े और पुलिस बल को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+