रांची(RANCHI): झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण शुक्रवार शाम को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख के अलावा अन्य अधिकारियों ने बुके देकर किया. एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. जिसके बाद सीपी राधाकृष्ण को झारखंड में राज्यपाल बना कर भेजा गया है.
सीपी राधाकृष्णन शनिवार को शपथ ले सकते हैं. सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. इन्हें हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह शपथ दिलायेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं. उनका जन्म 4 मई, 1957 को हुआ था. वे तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से 2 बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं. तमिलनाडु में भाजपा की जड़ को मजबूत करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. सीपी राधाकृष्णन को केरल प्रदेश भाजपा का प्रभारी भी बनाया गया था. केरल में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया था.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+