गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के एक क्लिनिक के बाहर मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. दरअसल हंगामे की वजह इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामा देख चिकित्सक अस्पताल से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया
बच्चे के परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
घटना गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेलोडीह पंचायत के कुसमाटांड टोला निवासी अयान अंसारी की पत्नी बीते 27 मई को बोड़ो के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दी थी. जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चे को लेकर बोड़ो में स्थित स्मिता चाइल्ड केयर एंड वैक्सिनेशन सेंटर में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने 29 मई को बच्चे को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. अगले दिन यानी 30 मई को अस्पताल के डॉ विप्लव शास्त्री ने बच्चे का चेकअप किया और बताया कि बच्चा बिलकुल ठीक है. लेकिन उसके कुछ घंटों बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है उसे बोकारो ले जाना पड़ेगा. लेकिन जैसे ही बच्चे के परिजन एम्बुलेंस लेकर अस्पताल पहुंचे तो देखा की बच्चा मृत पड़ा है. जिससे बच्चे के परिजन काफी आक्रोशित हो गए औऱ अस्पातल परिसर में जम कर हंगामा किया. इसी बीच लोगों का गुस्सा देख अस्पातल के डॉक्टर मौके से भाग निकले. वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
स्थानीय पुलिस ने शांत कराया पूरा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामले की जानकारी ली. जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बच्चे के परिजनों को यह आश्वासन दिया की मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
4+