रांची(RANCHI): झारखंड में 2024 चुनावी साल है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष अलग अलग तरीके से जनता को अपने ओर रिझाने में लगी है. चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को साधने की कोशिश हेमंत सरकार ने किया है. मईयां सम्मान योजना के जरिए 21 से 50 साल की महिलाओं को एक हजार रुपये हर माह देने की शुरुआत की है. लेकिन अब इस योजना पर भी विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने इसे ठगी का नया संस्करण बता दिया.
मुख्यमंत्री मईयां योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि तह सरकार महाठग सरकार है. मईयां योजना ठगी का नया संस्करण है. जिसमे लोगों को एक बार फिर ठगने के लिए यह सरकार चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा रही. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव से पूर्व जनता से वादा किया था कि सभी गरीब परिवार को प्रति वर्ष 72000 रुपया देगी. अगर हिसाब लगाया जाए तो पांच वर्ष में यह राशि 360000 हो जाती है. जो आज तक गरीब जनता को नही मिला.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस सरकार ने आज तक गरीबों को एक रुपया भी नही दिया वो अब अपने कार्यकाल के अंतिम समय मे क्या देगी. वहीं उन्होंने बताया कि गरीब जनता चंद पैसे की आस में धान रोपनी छोड़ कर सरकारी दफ्तरों में लंबी लंबी लाइन लग कर फॉर्म खरीद रहे है, वो भी उन्हें नसीब नही हो रहा. जनता से अपील करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ऐसी ठग सरकार से सतर्क रहें, सावधान रहें एवं खुद को और राज्य को बचाने का काम करें.
4+