गढ़वा(GADHWA):अंग्रेजों के शासन काल से चली आ रही आईपीसी की धाराएं अब 1 जुलाई यानी कल से खत्म हो जाएंगी. वहीं इसकी जगह आईपीसी की नयी धाराओं को लागू किया जायेगा. इसके साथ ही तीन नये कानून लागू होंगे. जिनमे पुलिस प्रबंधन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके लिए अधिकारों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया गया है ताकि नई धारा को पूरी तरह से देश में लागू किया जा सके.
1 जुलाई को 2024 से पूरे देश में आईपीसी की नई धारा लागू हो जायेगी
1 जुलाई को 2024 से पूरे देश में आईपीसी की नई धारा लागू हो जायेगी.जिसको लेकर कई महीने से पूरे देश में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, और इन धाराओं की बारिकी और इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा था, वहीं इसको लेकर झारखंड में भी तैयारियां पूरी जोर शोर चल रही थी.इसे लेकर गढ़वा जिले मे तैयारी पूरी कर ली गई है.गढ़वा के एसपी दीपक पाण्डेय के निर्देश पर दो माह से जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रशिक्षण जा रहा है.इस दौरान सभी को आईपीसी की धारा को कैसे उपयोग करना है, जीरो एफआईआर धारा कैसे लगाना है इसकी जानकारी बारीकी से दी गई है.
पढ़ें एसपी ने क्या कहा
गढ़वा एसपी ने भी इसे लेकर देर रात तक सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया ताकि एक जुलाई से लागू होने वाले धाराओं के बारे मे प्रशिक्षु को समझाया जा सके. एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि पुरे देश मे आईपीसी भारतीय न्याय दंड संहिता एक जुलाई से लागू हो रही है इसके निमित्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है.
4+