धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रंगदारी वसूली का एक नया तरीका, 25 लाख रुपए फिलहाल दे दे ,कुछ जरूरी काम है. 6 महीने में वापस कर देंगे, अगर पैसा नहीं दिए तो परिवार के किसी को दुनिया से जाना होगा. यह कह कर निरसा के फल विक्रेता अशोक प्रसाद से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है. इतना ही नहीं, रंगदारी लेने आदमी भी घर पहुंच गया, फिर मामले का खुलासा हुआ. इस आशय का एक पत्र फल विक्रेता अशोक प्रसाद के घर के समीप 4 अप्रैल की रात को फेंका गया था. रकम 7 अप्रैल की सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच फल की पेटी में भरकर देने की बात कही गई थी. पुलिस ने इस सिलसिले में एक टेंपो चालक को पकड़ा है. फिर निरसा मुख्य सड़क से 6 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
पूरा मामला
अशोक प्रसाद को कहा गया था कि हमारे पास अभी कड़की है, 6 महीने बाद यह पैसा वापस कर दिया जाएगा. आपको अगर किसी के साथ कुछ करवाना हो तो उसका नाम फोटो भी दे देंगे, काम हो जाएगा. चेतावनी दी गई थी कि पैसा नहीं देने या फिर किसी को सूचना देने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा. पत्र पाने के बाद व्यवसाई परिवार डरा हुआ था. गुप्त रूप से पुलिस को और अपने संबंधियों को इसकी सूचना दी .उसके बाद तो समय के अनुसार निरसा टेंपो स्टैंड से एक बुजुर्ग टेंपो चालक अशोक शर्मा को शुक्रवार को यह कह कर अशोक प्रसाद के घर भेजा गया कि वहां फल की पेटियां रखी हुई है, जा कर ले आओ. इस दौरान उसी के मोबाइल से व्यवसाई से बात कराई गई. इधर जैसे ही टेंपो चालक पहुंचा लोगों ने उसे पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके बाद एक कार से जा रहे छह लड़को को पुलिस ने पकड़ लिया. उनमें से ऑटो चालक ने एक को पहचान लिया, लेकिन बाद में थाने में जाकर पहचानने से इंकार कर दिया. हिरासत में लिए गए युवक पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. आटो चालक खुद को निर्दोष बता रहा है.
पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
पुलिस का कहना है कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. धनबाद जिले में गोली, बम चलवा कर और धमकी देकर रंगदारी वसूली का काम रुक नहीं रहा है लेकिन अब यह एक नए तरह का मामला निरसा में पकड़ में आया है. मतलब की बिना मेहनत की कमाई करने वालों का मन सातवें आसमान पर है और वह ढंग तरीका बदल बदल कर रंगदारी वसूली के काम में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+