जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में अपराधिय़ों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार कि रात मानगो स्थित आजाद नगर निवासी आजाद पर अपराधियों ने गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें टीएमएच अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि घायल आजाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के काफी करीबी माने जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
बाइक सवार दो अपराधियों ने चलाई गोली
स्थानीय लोगों ने बताया कि आजाद अपने कार से घर जा रहे थे. इसी दौरान आजाद अपनी कार से उतर रहे थे जहां पहले से ही घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे एक गोली आजाद के कंधे में जाकर लगी, जिसे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी आसानी से वहां से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
एसएसपी को दिया गिरफ्तारी का निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे जहां अपने करीबी घायल आजाद से मिले और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के एसएसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया है.
स्थानीय लोगों ने टीएमएच में किया हंगामा
बता दें कि इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने टीएमएच अस्पताल में हंगामा करने लगे. भीड़ को देखते हुए पूरा टीएमएच अस्पताल मे क्यू आईटी टीम तैनात की गई. घटना सूचना मिलते ही सिटी एसपी टीएमएच अस्पताल पहुंचे घायल व्यक्ति से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. हालांकि सिटी एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घायल व्यक्ति की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी .
आजाद नगर थाना का किया जाएगा घेराव
आपकों बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में नशीली पदार्थ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आ रही है. साथ ही साथ क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया है. पुलिस इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें और जल्द से जल्द इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी करें नहीं तो आजाद नगर थाना का घेराव करेंगे.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+