रांची(RANCHI): झामुमो के सबसे पुराने साथी रहे चंपाई सोरेन ने पार्टी का दामन छोड़ नए राह पर निकल पड़े है. चंपाई ने पार्टी और मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद झामुमो नए चेहरे को मंत्री मण्डल में शामिल करने को लेकर मंथन करने में जुटा है. चंपाई सोरेन के जगह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को मंत्री मण्डल में शामिल होने की चर्चा है. संभवत एक से दो दिनों में रामदास सोरेन का शपथ ग्रहण हो सकता है.
बता दे कि रामदास सोरेन झामुमो के कद्दावर नेता में शामिल है. यही वजह है कि चंपाई के जाने के बाद अब नई रणनीति के तहत नए चेहरे को मंत्री मण्डल में शामिल किया जा रहा है. रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक है. 2009 और फिर 2019 के चुनाव में विधानसभा का चुनाव जीत कर विधायक बने है. अब रामदास सोरेन को नई जिम्मेवारी मिलने वाली है. पार्टी और हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन पर बड़ा भरोसा दिखाया है. हेमंत अपने मंत्री मण्डल में उन्हे शामिल करेंगे.
दरअसल चंपाई सोरेन कोल्हान से ही आते है. वह हेमंत सरकार में मंत्री थे. लेकिन उन्होंने पार्टी से बगावत के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.जिसके बाद अब कोल्हान से ही रामदास सोरेन को मंत्री बना कर उनकी कमी को पूरी करने की तैयारी है.साथ ही चुनाव में रामदास सोरेन पर एक बड़ी जिम्मेवारी पार्टी की ओर से उनके कंधे पर रहेगी.
4+