जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल की लापरवाही गुरुवार को देखने को मिली. जहां अचानक लिफ्ट खराब होने से अफरा-सफरी मच गई. जिसकी वजह से मरीज और बच्चों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस लिफ्ट में दो महिलाओं के साथ 3 बच्चे समेत कुल 9 लोग घंटों फंसे रहे. लेकिन बावजूद इसके लिफ्ट मैकेनिक नहीं पहुंचा.
एमजीएम की लापरवाही से घंटों लिफ्ट में फंसे रहे 9 लोग
लिफ्ट में बच्चों को सासं लेने में तकलीफ हो रही थी. बच्चों की खराब हालत को देखते हुए अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर लिफ्ट को किसी तरह खोला और सभी को बाहर निकाला. घंटों तक गर्मी और अंधेरे के बीच लिफ्ट में 9 लोगों की जान फंसी रही. लेकिन होमगार्ड जवानों की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित लिफ्ट से निकाल लिया गया.
रिपेयरिंग नहीं होने की वजह से होती है घटना
यदि लिफ्ट को और कुछ देर नहीं खोला जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. आपको बताये कि एमजीएम में लगा लिफ्ट पुराना हो गया है. सही समय से रिपेयरिंग नहीं होने की वजह से इस तरह की घटती रहती है. वहीं जब बड़े अधिकारियों से इसके बारे में पूछा गया, तो अधिकारी इस मामले में बोलने से कतराते रहे हैं. किसी ने भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+