नीरज सिंह मर्डर केस: संजीव सिंह समेत दस की रिहाई के खिलाफ दूसरी अपील याचिका भी हाई कोर्ट में स्वीकृत


धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह समेत 10 लोगों की रिहाई के आदेश के खिलाफ चुनौती देने वाली दूसरी अपील याचिका भी हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली गई है.
इसके पहले भी हाईकोर्ट में मृतक चालक की पत्नी मीना देवी द्वारा दाखिल अपील याचिका मंजूर कर ली गई थी. जानकारी मिली है कि बुधवार को मृतक अशोक यादव की पत्नी इंदु देवी की ओर से दाखिल अपील याचिका पर सुनवाई हुई .अदालत ने अपील याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. विशेष दूत के माध्यम से निचली अदालत के केस रिकॉर्ड को भेजने का आदेश दिया है. साथ ही लोअर कोर्ट द्वारा दोष मुक्त किए गए संजीव सिंह समेत 10 लोगों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+