देवघर (DEOGARH) : देवघर में विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कल कुमैठा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वहीं आज समाज के बुद्धिजीवियों और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. शिल्पग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त सहित कई गणमान्य और आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे.
आदिवासी संस्कृति, कला,खानपान बढ़ाया जाएगा आगे
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने आदिवासी दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों ने जिस तरह से अपनी सभ्यता, संस्कृति और कला को बचा कर रखा है खासकर पर्यावरण के संरक्षण में इनका अभी तक का योगदान भुलाया नही जा सकता है. वैसे में इनके संस्कृति, सभ्यता, कला,खानपान को बचाने के लिए प्रशासन और आमलोगों की भागीदारी जरूरी है. इस समाज को ओर अधिक बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है.
परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को किया गया सम्मानित
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस समाज से सीखने की आवश्यकता है कि कैसे पर्यावरण की रक्षा की जाती है. स्थानीय शिल्पग्राम के सभागार में आयोजित आदिवासी दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा कई गणमान्य और आदिवासी समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को नृत्य के माध्यम से दिखाया गया. समाज मे अच्छे कार्यं करने वाले और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर कई स्टॉल भी लगाया गया था जहाँ समाज के लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.
4+