लोहरदगा : मछली पकड़ने गए युवक की मौत, NDRF की टीम कल शुरू करेगी अभियान


लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गए सोने उरांव, पिता- गणेश उरांव की मौत हो गई है. मृतक भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोका का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोने उरांव 23 सितंबर को नंदनी जलाशय में मछली पकड़ने के दौरान डूब गया था.
ये भी देखें:
एनडीआरएफ की टीम कल से शुरू करेगी अभियान
ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद शव अबतक बरामद नहीं हो सका है. मृतक के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही टीम लोहरदगा पहुंचेगी. लेकिन रात होने के कारण अभियान 25 सितंबर से चलाया जाएगा.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+