हजारीबाग(HAZARIBAGH ): - हजारीबाग जिले के चरही में एक बंद खदान जिसमें पानी भरा हुआ है,इसमें एक 8 साल की बच्ची डूब गई है. वह इस तालाब में नहाने के लिए गई थी. शनिवार दोपहर 1 बजे नहाने के क्रम में वह फिसल कर गहरे तालाब डूब गई. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई फिर उसके बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. चरही के तापमान में सीसीएल की यह खदान थी.
बच्चे के शव को निकालने का प्रयास जारी
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम बार-बार खदान वाले तालाब मैं रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन 35 घंटे बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ के स्पेक्टर जितेश कुमार ने बताया कि पानी के अंदर विजिबिलिटी कम है जिस कारण से शव को ढूंढने में परेशानी आ रही है. चूंकि यह खदान में बना तालाब है और इसका पानी पूरी तरह से काला है. सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. 8 वर्षीय बच्ची संजना कुमारी शनिवार को मां के साथ तालाब गई थी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
4+