दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम स्थित शिवगंगा में कल यानि रविवार को स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर के डूबने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और पानी में डूबे किशोर की तलाश स्थानीय गोताखोर की मदद से की जाने लगी. काफी प्रयास के बाबजूद जब किशोर का पता नहीं चला तो देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. एनडीआरएफ के 14 सदस्यीय टीम ने बीते शाम तक प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह से ही एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चला रही है. इसके लिए सोमवार को शिवगंगा में दो बोट को उतारा गया है.
मंत्री बादल पत्रलेख ने जताया दुख
घटना की खबर पाकर कल शाम कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बासुकीनाथ धाम पहुंचे और घटना पर दुख जताया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया साथ ही परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
बच्चों के साथ शिवगंगा में स्नान करने करने पहुंचा था किशोर
बता दें कि बिहार के बौसी थाना क्षेत्र का एक 15 वर्षीय किशोर अपने रिश्तेदार के यहां बासुकीनाथ धाम आया था. दोपहर को कुछ बच्चों के साथ मिलकर शिवगंगा में स्नान करने आया. अपने कपड़े उतार कर घाट किनारे रख दिया और शिवगंगा में तैरने लगा लेकिन गहराई के कारण वह डूबने लगा. उसके साथ गए बच्चे ने दौड़ कर फुलधरिया टोला स्थित अपने घर वालों को सूचना दी. घरवाले जब तक आए तब तक बच्चे का कुछ पता नहीं था.
रिपोर्ट : पंचम झा/सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका
4+