झारखंड में नक्सलियों के पास अमेरिकन हाथियार,दो सब जोनल कमांडर की गिरफ्तारी के बाद कई चौखाने वाले खुलासे


चतरा (CHATRA) : झारखंड में लगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. एक तरफ नक्सली जंगल इलाकों में घटना अंजाम दे रहे है तो वहीं दूसरी तरफ लेवी की मांग कर रही है. आए दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह के मामले सामने आ रहे है. इसी बीच आज चतरा की पुलिस ने टीएसपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने कई समान बरामद किया है.
पांच नक्सली गिरफ्तार
ताजा मामला चतरा जिले के सिमरिया, टंडवा और पिपरवार थाना से सामने आया है, जहां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर टीएसपीसी के पांच नक्सलियो को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पांचों नक्सली कोयलांचल में लेवी व रंगदारी की मांग कर रहे थे. जिसकी जांच करते हुए पुलिस के विशेष अभियान मे टीएसपीसी के दो सब जोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम गंझु, सबजोनल कमांडर विशु उर्फ अशोक गंझु, सक्रिय सदस्य अरुण प्रजापति, नरेश कुमार भोक्ता व जितेंद्र कुमार रजक नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एक एके-56 राइफल समेत कई सामान बरामद
इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 1 एक-56 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, 315 बोर का एक राइफल, दो देसी कट्टा, पांच मैगजीन, विभिन्न कैलिबर का 275 राउंड जिंदा गोली, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 10 मोबाइल फोन, टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का 88 नक्सली पर्चा और एक पिट्ठु बैग बरामद किया गया है.
ठेकेदारो से मांग रहे थे लेवी
गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल में कार्यरत कोल व्यवसायी और रेलवे निर्माण में लगे कंपनी के ठेकेदारो को फोन कर लेवी की मांग करते थे. इसके आलावा शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन के निर्माण कार्य में लगी आईएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी के फुलवरिया साईट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया नक्सलियों की गिरफ्तारी संगठन को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने क्षेत्र मे कार्य कर रहे कोल व्यवसायी निर्भय होकर काम करने की बात कही . उन्होंने किसी भी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी व रंगदारी से संबंधित धमकी या फोन आने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही है.
रिपोर्ट. राकेश रंजन
4+