चाईबासा (CHAIBASA) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम स्थित चाईबासा में लगातार नक्सली अपनी गतिविधियों को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है. इसी कड़ी में आज गोइलकेरा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैकर क्षतिग्रसत हो गया. जिसमें सवार एक खलासी की मौत हो गई. वहीं चालक का इलाज किया जा रहा है.
आईईडी बम की चपेट में आकर हुआ ब्लास्ट
घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सली सुरक्षा बल को नुक्सान पहुंचाने के उदेश्य से जंगल में आईईडी बम बिछाया हुआ था. इसी बीच आज दोपहर 12 बजे एक ट्रैक्टर सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लेकर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप ले जा रहा था. तभी ट्रैक्टर का पहिया आईईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ जवानों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के बाद खल्लासी की मौत हो गई.
नक्सली बैखौफ होकर दे रहे घटना को अंजाम
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चाईबासा में सुरक्षा बलों के तमाम टुकड़ियां तैनात है और लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद नक्सली बैखौफ होकर अपने गतिविधीयों को अंजाम दोकर पुलिस को चुनौती दे रहे है.
4+