रांची (RANCHI) : कोल्हान का जंगल में बारूदी सुरंग का जाल बिछा हुआ है. माओवादी सुरक्षा बालों से बचने के लिए IED का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं सुरक्षा बल के जवान लगातार आगे बढ़ रहे है. इस दौरान आज सुरक्षा बल और माओवादी आमने सामने हो गए. जिसमें दोनों ओर से दर्जनों राउन्ड गोलियां चली. इस मुठभेड़ में एक CRPF का जवान सुशांत कुमार शाहिद हो गए जबकि एक मुन्ना कुमार यादव घायल है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इस अभियान को रोका नहीं, आगे बढ़ते गए. जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है,साथ ही एक बंकर को उड़ा दिया. CRPF के जवान के शहादत के बाद अभियान और तेज कर दिया गया है.
जंगल में पिछले तीन दिनों से अभियान
सुशांत के शहादत की खबर मिलते ही CRPF और झारखंड पुलिस के कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अभियान IG एवी होमकर ने बताया कि कोल्हान के जंगल में पिछले तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई बार मुठभेड़ हुई. टोंटों थाना क्षेत्र के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ घूम रहा है. मिसिर बेसरा सभी कोल्हान को अपना सेफ जोन मान कर चल रहा है. लेकिन अब यहां भी नक्सली के खात्मे को लेकर आगे बढ़ रहे है.
कोल्हान को नक्सल मुक्त करने का दावा
एवी होमकर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद भी सर्च अभियान जारी है.अभियान में नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया गया है. जिसमें करीब एक महीने का राशन और कई नक्सल उपयोग में आने वाले सामग्री है.इसके अलावा एक बंकर को भी उड़ा दिया है. बंकर करीब 50 फीट नीचे बना हुआ था. इसी बंकर में मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ रह रहा था.उन्होंने दावा किया कि जल्द ही कोल्हान को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा.
4+