13 को धनबाद में लगेगी नेशनल लोक अदालत ,जानिए किन किन मामलो का हो सकता है निपटारा


धनबाद(DHANBAD) | Dhanbad civil court कोर्ट में 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत लगेगी. इसका आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर रहा है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. नेशनल लोक अदालत में आने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. गाइडलाइन का पालन करते हुए वह व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हो सकते है. शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक विवादों का निपटारा हो ,इसके लिए बैठक चल रही है.
10:3 0 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी अदालत
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को अदालत सुबह 10:3 0 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी. पक्षकारों को सुविधा देने के लिए विभागों ने स्कीम भी लाया है, जिसमें जुर्माने की राशि में रियायत मिल सकती है. बिजली उपभोक्ताओं को अबकी बार विभाग की ओर से ज्यादा रियायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जो लोग नेशनल लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित मुकदमों का निपटारा कराएंगे ,उन्हें लगने वाली फीस चार हजार का आधा दो हजार ही भुगतान करना पड़ेगा , वही अवैध शराब से संबंधित मुकदमों में भी जुर्माने की राशि आधी लगेगी और मुकदमा भी खत्म हो जाएगा.
इन मामलों का होगा निपटारा
न्यायाधीश ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली, वन विभाग,मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, आपराधिक सुलहनीय मामले, उत्पाद विभाग, वैवाहिक जीवन से संबंधित विवाद , भूमि अधिग्रहण, न्यूनतम मजदूरी, से संबंधित विवाद व अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा.
4+