रांची (RANCHI) : झारखंड में पुलिस महानिदेशक के रूप में अनुराग गुप्ता फिलहाल कामकाज संभाल रहे हैं. उन्हें प्रभारी पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाया गया है. इधर स्थाई डीजीपी के लिए यूपीएससी को पैनल भेजा गया है. स्पाइनल में पांच आईपीएस अधिकारियों का नाम उल्लेखित है.
राज्य सरकार ने किन अधिकारियों के नाम भेजें, जानिए
राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी को सीनियर आईपीएस अधिकारियों की सूची भेजी है. परंपरा के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए तीन नाम की अनुशंसा करता है जिसके आधार पर राज्य सरकार इनमें से किसी एक को डीजीपी बनाती है. वहीं सूची झारखंड सरकार ने भेजी है. इस सूची में होमगार्ड के डीजी अनिल पालटा, वायरलेस में पदस्थापित डीजी प्रशांत सिंह, सीनियर आईपीएस अफसर आरके मलिक के अलावा प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता का नाम है. संघ लोक सेवा आयोग सभी मानक पर परीक्षण के बाद राज्य सरकार की सूची में से किन्हीं तीन का नाम अनुशंसित कर भेजेगी. अजय कुमार सिंह के बाद राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अनुराग गुप्ता को प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया है. संघ लोक सेवा आयोग से स्वीकृति के बाद झारखंड को स्थाई पुलिस महानिदेशक मिल सकेगा.
4+