टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची के मरासिल्ली पहाड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार मरासिल्ली पहाड़ पर नागा साधु महंत लालगिरी को सांप ने डस लिया, जिससे महंत लालगिरी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ लिया है.
बाएं हाथ में सांप ने डंसा
मिली जानकारी के अनुसार नागा साधु शनिवार की रात जमीन पर सो रहे थे. इसी दौरान उनके बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में जहरीले सांप ने डस लिया. इसकी वजह से महंत लाल गिरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कल रात उन्होंने पहाड़ के नीचे दुकान चलाने वाले कार्तिक को फोन किया. कहा कि तबीयत ठीक नहीं है. सांप ने काट लिया है. जल्दी आओ. जिसके बाद कार्तिक अन्य साथी को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहा था. तभी रास्ते में महंत लाल गिरी मिले. आनन-फानन में कार्तिक उन्हें लेकर राजाउलातू चौक पहुंचा. इसी बीच उनकी मौत हो गई.
क्षेत्र में पसरा मातम
वहीं इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने पहाड़ पर पहुंचे और महंत लालगिरी के कमरे की जांच की. इस दौरान उन्हें एक जहरीला सांप मिला, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से साधु को मानने वाले लोग दूर-दूर से उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे है. वहीं घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
4+