Tnp desk-;दोस्त अगर दुश्मनी में बदल जाए तो फिर अंजाम काफी खौफनाक होता है. इस रंजिश से एक खूबसूरत दोस्ती का अहसास खत्म होने के साथ भरोसा भी डगमगा जाता है. तरह-तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हजारीबाग में हुआ, जहां 14 साल के मासूम को उसके दोस्तों ने ही हत्या कर डाली. रोगेंट खड़े कर देने वाली वारदात को सुनकर हर कोई हैरान है, औऱ कही न कही उस दोस्ती पर सवाल उठा रहा है. जिसके चलते एक बच्चे की जान चली गई.
झील के पास मनाया गया बर्थडे
भरोसा टूटने और दोस्ती में दगा करने वाली ये घटना हजारीबाग शहर के लोहसिहना थाना के अंतर्गत झील के पास हुई. बताया जा रहा है कि 14 साल बच्चा शकीबुल अपने सात दोस्तों के साथ बर्थ डे मनाने गया था. तलवार से उसका बर्थ डे केक काटा गया. इसके बाद दो नाबालिग दोस्तों ने उसी तलवार से गोंदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली. इस वारदात को अंजाम देकर सभी दोस्त फरार हो गये.
वारदात को अंजाम देकर फरार
ये घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. बर्थ डे पार्टी में शामिल चचेरे भाई सलमान ने इसकी तुरंत जानकारी शकीबुल के पिता को दी . इसके बाद उसने जख्मी अपने भाई को ई रिक्शा में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची या किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. आनन-फानन में परिजन आरोग्यम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने शकीबुल को मृत घोषित कर दिया.
बचपन के सात दोस्त बर्थडे में शामिल
इस सनसनीखेज घटना में बचपन के सात दोस्त शामिल थे. नाच गाने के साथ खाना-पीना भी हुआ, फिर शकीबुल को मारा गया. बड़ा सवाल ये है आखिर किस रंजिश की वजह से दोस्तों ने ही दोस्त का कत्ल कर डाला. आखिर किस बात को लेकर खुन्नस और दिल में बगवात पल रही थी. इसकी गुत्थी अभी सुलझना बाकी है.
फिलहाल पुलिस नाबालिग हत्यारों की तलाश तेज कर दी है. लोहसिहना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जगह-जगह छापेमारी कर नाबालिगों की तलाश की जा रही है.
4+