नगर निकाय चुनाव:चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज, नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजते ही प्रशासनिक और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गई है.निदेशक डीआरडीए कार्यालय सरायकेला में पहले दिन कुल 2 उम्मीदवारों ने सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पत्र खरीदे है.निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह से ही गहमागहमी देखी गई. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उम्मीदवारों ने जरूरी दस्तावेज जमा कर नामांकन पत्र प्राप्त किए.
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे
सूत्रों के अनुसार, आज अध्यक्ष के लिए फॉर्म खरीदे गए है.उम्मीदवार 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक अपने पर्चे दाखिल कर सकते है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा.निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड और शैक्षणिक योग्यता का शपथ पत्र भी फॉर्म के साथ जमा करना अनिवार्य है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने नगरपालिका आम निर्वाचन के क्रम में बुधवार दिन के 11.30 बजे प्रपत्र पांच का विधिवत सूचना का प्रकाशन किया.
परिसर में कई सारे सिसीटीबी कैमरे लगाए गये है
निर्वाचन की सूचना प्रकाशन के पहले दिन निदेशक डीआरडीए कार्यालय से अध्यक्ष पद के लिए 2 अभ्यर्थी मनोज चौधरी तथा सनत आचार्य ने नॉमिनेशन पत्र की खरीदारी की.उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के मद्देनजर निर्वाचन कार्यालय की व्यवव्स्था दुरूस्त की गयी है.सुरक्षा का ख्याल रखते हुए परिसर में बैरिकेटिंग किया गया है. कार्यायल से लेकर परिसर में करीब कई सारे सिसीटीबी कैमरे लगाए गये है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+