नगर निकाय चुनाव:धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भरा पर्चा, समर्थकों के साथ निकाली भव्य रैली


धनबाद(DHANBAD):धनबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. गुरुवार को पूर्व मेयर व मेयर पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
समर्थकों के साथ निकाली भव्य रैली
नामांकन से पहले चंद्रशेखर अग्रवाल ने झरिया स्थित श्याम मंदिर से समर्थकों के साथ भव्य रैली निकाली.यह रैली झरिया से धनसार होते हुए शक्ति मंदिर पहुंची. इसके बाद नया बाजार, राजेंद्र सरोवर, सिटी सेंटर होते हुए मेमको मोड़ तक पहुंची। मेमको मोड़ से चंद्रशेखर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ पैदल ही समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन प्रक्रिया पूरी की. रैली के दौरान जगह-जगह समर्थकों ने उनका स्वागत किया.
कार्यों के आधार पर जनता एक बार फिर उन्हें सेवा का अवसर देगी
मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में मेयर रहते हुए उन्होंने जनता के हित में कई विकास कार्य किए है, जिसे धनबाद की जनता भली-भांति जानती है.उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हीं कार्यों के आधार पर जनता एक बार फिर उन्हें सेवा का अवसर देगी.आगे उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला और वे दोबारा मेयर चुने गए तो धनबाद के विकास के लिए और अधिक मजबूती से काम करेंगे.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+