दुमका(DUMKA): आंतरिक स्रोत से राजश्व वसूली को लेकर नगर परिषद ने शख्त रुख अख्तियार कर लिया है. तीन बार भेजी गई नोटिस की अनदेखा करने पर नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले तीन होटल और तीन रेंजीडेंसी होटल पर मंगलवार को सील करने के लिए दबिश दी. ये सभी होटल के संचालक ने चार वर्ष से टैक्स नहीं दिया है, जो अब बढ़कर ₹11 लाख पहुंच गया. अचानक नगर परिषद की टीम को सामने देखकर एक संचालक ने तो तुंरत रुपया जमा कर दिया, जबकि पांच ने दो दिन का समय लिया है. अगर ये लोग तय समय में रुपया जमा नहीं करते हैं तो उनका होटल सील कर दिया जाएगा.
शहर के भोजपुर, अशोका, सोना, उमा चौधरी, बामा यादव व मूर्ति देवी पर करीब 11 लाख का होल्डिंग टैक्स का बकाया है. नगर परिषद ने कर जमा करने के लिए सभी को कई बार सूचित करते हुए अखबार में सूचना दी. इसके बाद भी किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई. इसके बाद तीन नोटिस भेजकर दो दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया, लेकिन किसी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. विवश होकर नगर परिषद की टीम होटल को सील करने के लिए सड़क पर उतर गई. सबसे पहले भोजपुर होटल में दबिश दी गई, संचालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सारा पैसा जमा करने के लिए 48 घंटे का समय लिया. बामा यादव ने तुरंत चेक के माध्यम से रुपया जमा कर दिया. जबकि बाकी चार लोगों ने मंगलवार की शाम और गुरुवार का समय लिया है. चारों ने विश्वास दिलाया कि सारा रुपया एक ही बार में जमा कर दिया जाएगा. उनके आश्वासन पर नगर परिषद ने सील की प्रक्रिया को टाल दिया. टीम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती, सूडा के विनय जारिवाल, कर्मी और पुलिस के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+