पुरी में 4 दशक बाद खोले गए बहुचर्चित सर्पकोष, नागमणि की जगह मिला हीरे जवाहरात का जखीरा, हैरानी में पंडा समाज

जगन्नाथ मंदिर के खजाने को रविवार 14 जुलाई को खोला गया. इसके लिए ओडिशा सरकार कि ओर से एक टीम गठित की गई थी. टीम में सरकारी प्रतिनिधि के साथ साथ ASI के अधिकारी व गजपति महाराज के प्रतिनिधि और 4 सेवादारों समेत 11 लोग मौजूद रहे. ऐसे में कई लोगों को जानने की उत्सुकता हुई कि क्या वाकई में मंदिर के भंडार गृह में सांप है या नहीं. 

पुरी में 4 दशक बाद खोले गए बहुचर्चित सर्पकोष, नागमणि की जगह मिला हीरे जवाहरात का जखीरा, हैरानी में पंडा समाज