धनबाद(DHANBAD) | गोड्डा के सांसद निशीकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि झारखंड बनने के बाद राज्य का सबसे बड़ा निवेश मेरे गोड्डा में हुआ है. इस प्लांट से राज्य को 400 मेगावाट बिजली सस्ते दर पर मिलेगी. रोजगार अलग. अब गौतम अदाणी जी से हुई बातचीत के आधार पर आग्रह है कि इस जगह पर सीमेंट प्लांट का भी काम जल्द शुरू किया जाए. इधर शुक्रवार को अदाणी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश अदाणी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग को हो पालन
सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार और अदाणी ग्रुप के बीच गोड्डा पावर प्लांट को लेकर हुए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के अनुसार 400 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराया जाए. अदाणी पावर से राज्य को 400 मेगावाट सस्ती बिजली कैसे मिले ,इसके लिए विभाग के अधिकारी व कंपनी के प्रतिनिधि जल्द से जल्द बैठक कर विवाद का समाधान निकले. एमओयू के अनुसार अदाणी ग्रुप किसी भी सयंत्र से 400 मेगावाट बिजली दे सकता है. लेकिन झारखंड की समस्या है कि अगर गोड्डा छोड़ दूसरे राज्य के सयंत्र से बिजली लेने पर झारखंड को बिजली महंगी पड़ सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+