टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- विवादों में रहने वाले इरफान अंसारी कब क्या बोल दे और कब क्या कर दे ये किसी को मालूम नहीं है. लेकिन, उनके बयान कभी-कभी इतने नागावार होते हैं कि कोई भी बिफर जाता है. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान ने आदिवासियों की बुद्धिमता को लेकर विधानसभा के पटल पर टिप्पणी की थी. इसे लेकर दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने नाराजगी जताई. उन्होंने इरफान के बयान को अमर्यादित और अशोभनीय करार दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से स्वयं संज्ञान लेकर इरफान के खिलाफ एसटी-एससी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है.
इरफान पर भड़के सुनील सोरेन
सांसद सुनील सोरेन ने इरफान पर भड़कते हुए कहा कि , अगर कोई सदन के पटल पर इस तरह का सवाल करता है कि आदिवासी इतने तेज कैसे हो गये, तो यह उस व्यक्ति की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के इस बयान से आदिवासी समाज मर्माहत है और उनके अंदर आक्रोश भर गया है. लिहाजा, इस मामले का पटाक्षेप स्वयं विधानसभा अध्यक्ष को करना चाहिए.
इरफान पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग
सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि , पिछले दिनों नारायणपुर प्रखंड के कोल्हर गांव में गौ हत्या करने वाले आरोपियों का बचाव किया . इरफान ने विधानसभा में झूठी दलील पेश की . उनकी मंशा से ये साफा होता है कि वह जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तत्वों के समर्थन में नजर आते हैं. इस मसले की उच्चस्तरीय जांच करने की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होने इरफान अंसारी को लेकर कहा कि , हाल ही में जामताड़ा के एक मंदिर में उन्हें टीका लगाया गया था और उन्होंने तुरंत टीका पोंछ कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया था. दुमका सांसद ने जामताड़ा विधायक पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही.
4+