धनबाद(DHANBAD): गंगा दामोदर एक्सप्रेस और स्वर्णरेखा को जोड़कर चलाने के विरोध में शुक्रवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह डीआरएम से मिले. सांसद ने कहा कि धनबाद में बड़ा आंदोलन और संघर्ष के बाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस मिली थी. अभी इस ट्रेन को टाटानगर से पटना के लिए धनबाद होकर चलाने की प्रक्रिया हो रही है. बड़ी संख्या में बिहार के लोग धनबाद में रहते है. यहां के भी आम नागरिकों का पटना आना जाना लगा रहता है. इस ट्रेन में एक स्लीपर क्लास का डब्बा हटा लिया गया है. अगर ट्रेन को जोड़कर चलाया गया तो आम नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करे. सांसद ने डीआरएम को एक ज्ञापन भी दिया.
सकारात्मक कदम उठाने का डीआरएम ने दिया भरोसा
डीआरएम आशीष बंसल ने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कदम जल्द उठाया जाएगा. सांसद ने कहा कि जिस ट्रेन में धनबाद से इमरजेंसी कोटा नहीं है, उस ट्रेन में इमरजेंसी कोटा लाने का काम हो. सांसद ने यह भी कहा कि स्टेशन की दक्षिणी छोर पर आने वाली सड़क और इंडियन आयल डिपो के बगल वाली सड़क अच्छी स्थिति में नहीं है. उनका रेलवे निर्माण करवाएं तथा रेलवे क्षेत्र में जितनी भी सड़कें हैं, उन्हें ठीक कराया जाये. वार्ता में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डी ई एन कॉर्डिनेशन अमित कुमार, सांसद के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी, मिथिलेश राम, अरुण सिंह, राजीव रंजन, अजय तिवारी, अमित कुमार शामिल थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+