- News Update
- Bihar News
मनेर: मनेर थानाक्षेत्र स्थित खासपुर के शेरपुर दिघवारा पुल के नीचे गंगा घाट पर नहाने के दौरान एक मां-बेटी गंगा में डूब गई. घटना अहले सुबह की है. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों मां-बेटी को बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मनेर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गोताखोर शव को ढूंढने में जुटे हुए हैं. लेकिन शव का पता नहीं चल पाया है.
शव को ढूंढने के लिए SDRF की टीम को भी बुलाया गया है. वहीं, घाट पर इकट्ठा लोगों की भीड़ दोनों के शव को जल्दी खोज निकालने की मांग कर रहे हैं. मां-बेटी की पहचान खासपुर निवासी मां लक्ष्मी देवी और बेटी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

