देवघर(DEOGHAR):22 जुलाई से 19 अगस्त तक देवघर में आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2024 में इस बार 47 लाख 28 हजार 544 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया है. इनमें आंतरिक अरघा से 30 लाख 77 हजार 888 जबकी बाहरी अरघा के माध्यम से 15 लाख 12 हजार 231 और शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिये 1 लाख 38 हजार 425 श्रद्धालु है. इस दौरान मंदिर को विभिन्न श्रोतों से लगभग 6 करोड़ 62 लाख 2 हज़ार 312 रुपये की आमदनी हुई. इस बात की जानकारी देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने श्रावणी मेला के समापन के बाद आयोजित मीडिया सम्मान समारोह के दौरान दी. उपायुक्त ने बताया कि मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 लाख 12 हज़ार 735 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की गई है.
भादो माह में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाएं की गई उपलब्ध
राजस्व प्राप्ति के बारे में उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा झारखंड राज्य प्रवेश शुल्क व्यवसायिक वाहनों से 1 करोड़ 60 लाख 43 हज़ार 175 रुपये, अस्थाई विद्युत कनेक्शन के जरीए लगभग 46 लाख,नगर निगम द्वारा विभिन्न मदो में 35 लाख 13 हज़ार 300 रुपये राजस्व की वसूली की है. उपायुक्त ने बताया कि सावन की तरह भादो में भी भीड़ देखी जाती है, क्योंकि भादो में बाबा का स्पर्श पूजा बहाल हो जाती है. इसलिए भादो माह में भी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सुरक्षा के इंतज़ाम रहेंगे यथावत
सम्मान समारोह में उपस्थित देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला में पिछले वर्ष की तुलना मर कम पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन, इसके बाबजूद मेला का सफल आयोजन सभी के सहयोग से हुआ. एसपी ने बताया कि इस वर्ष न के बराबर प्रायोजित अपराध नही हुआ है. कही भी दुकानदारों से किसी तरह की रंगदारी नही मांगी गई.श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण प्रशासन की जिम्मेवारी थी. मेला का सफल संचालन के लिए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,अर्धसैनिक बल,NDRF सहित जिला पुलिस और स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए पुलिस वॉलंटियर्स के योगदान की सराहना की गई. एसपी ने कहा कि भादो मेला में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सुरक्षा के इंतज़ाम यथावत रहेंगे.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+